नीमच टुडे न्यूज | नीमच शहर एमडी का गढ़ बनता जा रहा है। एमडी का नशा नीमच के युवाओं को अपनी आगोश में लेते जा रहा है। चाय-सुट्टा की दुकान से लेकर कॉफी हाउस जहां युवाओ की भीड़ रहती है, वहां एमडी के नशे में लिप्त युवा भी नजर आते हैं। जैसे एमडी का नशा बढ़ रहा है पुलिस की कार्यवाही भी वैसे-वैसे तेज होती जा रही है। नीमच पुलिस कप्तान अंकित जायसवाल के नेतृत्व में नीमच शहर के दो थाना क्षेत्रों में 9 लाख की एमडी पकड़ी गई और तीन आरोपी सलाखों के पीछे पहुंचा दिए गए।
नीमच सिटी थाना- साढ़े ती लाख की एमडी- दो आरोपी गिरफ्तार
थाना प्रभारी पुष्पा चौहान के नेतृत्व में की गई बड़ी कार्यवाही


नीमच सिटी थाना प्रभारी निरीक्षक पुष्पा सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 03 लाख 60 हजार मुल्य की 36 ग्राम एमडी जप्त कर 02 आरोपियांे को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। दिनांक 27.12.2025 को मुखबीर से नीमचसिटी पुलिस को सूचना मिली की सचीन नाम का व्यक्ति सफेद रंग की चेक्स वाली जैकेट पहने मनासा नाका व कॉलेज के आस-पास घुम कर रजनीगंधा पाउच मे एम.डी. मिला कर बैचा रहा है जिसे तत्काल घेराबंदी कर पकडा जावे तो सफलता प्राप्त की जा सकती है। पकड़े गए आरोपी का नाम सचिन पिता दिनेश दास बैरागी उम्र 24 साल निवासी तलाई के पास इंदिरा नगर नीमच थाना नीमचसिटी को 36 ग्राम एम.डी. व 10 पाउच रजनीगंधा के साथ पकडा व आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक 616/2025 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। आरोपी सचिन पिता दिनेश दास के पुछताछ मेमोरण्डम से यश उर्फ रॉकी पिता अनिल शर्मा निवासी ग्वालटोली व सलमान उर्फ छोटु पिता शाबीर खान निवासी नीमच को आरोपी बनाया गया है। प्रकरण में आरोपी यश उर्फ रॉकी पिता अनिल शर्मा निवासी ग्वालटोली को गिरफ्तार किया जाकर मादक पदार्थ परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं एमडी संगृहित हेतु पोलिथिन जप्त की गई है। प्रकरण में आरोपी सचिन एवं यश व्दारा एम.डी. किससे खरीद कर लाया था उसके संबंध में रिमाण्ड लेकर पुछताछ की जा रही है।
नीमच कैंट पुलिस ने पकड़ी साढ़े पांच लाख की MD
थाना प्रभारी नीलेश अवस्थी के नेतृत्व में मिली सफलता


नीमच कैंट पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 55.10 ग्राम एमडी (मेफेड्रोन) जबत् की है। इसकी कीमत लगभग 5.50 लाख रुपए है। एमडी के साथ दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया हैं। एसपी अंकित जायसवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नीलेश अवस्थी द्वारा यह कार्यवाही की गई है। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना नीमच सिटी निवासी मुबीन पिता अब्दुल रशीद मंसूरी को टीवीएस स्पोर्ट्स बाइक के साथ रोका। तलाशी में उसके पास से 55.10 ग्राम एमडी बरामद की। आरोपी लंबे समय से एमडी का कारोबार कर रहा है। उसके पकड़ने में पुलिस टीम को सफलता मिली है। एमडी के साथ एक बाइक भी जब्त की गई है। आरोपी मुबीन के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
नीमच टुडे न्यूज़ | बाल विवाह रोकथाम और साइबर सुरक्षा को लेकर सीताराम जाजू शासकीय कन्या विद्यालय नीमच में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं को 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, ऑनलाइन ठगी, एप सुरक्षा और साइबर सेल की जानकारी दी गई। सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास श्री वैभव वैष्णव ने बाल विवाह रोकथाम के लिए 181 नंबर पर सूचना देने की प्रक्रिया बताई। कार्यक्रम का संचालन परियोजना अधिकारी श्रीमती दीपिका नामदेव ने किया।
इसी बीच, अक्षय क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, मनासा के परिसमापन को लेकर सहायक आयुक्त सहकारिता श्री राजू डाबर ने स्पष्ट किया कि 1 दिसंबर को जारी कारण बताओं सूचना पत्र सदस्यों को अवगत कराने के लिए भेजा गया। संस्था के सभी रिकॉर्ड प्रबंधक के पास सुरक्षित हैं और सदस्य इच्छानुसार उनका अवलोकन कर सकते हैं।
दोनों मामलों में प्रशासन और संबंधित अधिकारियों ने सुरक्षा, पारदर्शिता और जागरूकता पर जोर दिया।
December 11, 2025नीमच टुडे न्यूज़ | थाना बघाना, जिला नीमच को 8 साल पुराने एनडीपीएस एक्ट प्रकरण में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन में वारंटियों एवं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया तथा नगर पुलिस अधीक्षक किरण चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नीलेश अवस्थी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। पुलिस ने मुखबिर सूचना व तकनीकी निगरानी के आधार पर एनडीपीएस एक्ट के 8 वर्ष पुराने प्रकरण में दो स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया, जिनमें से एक थाना बघाना के रंगदारी प्रकरण में भी फरार था। गिरफ्तार आरोपियों में विक्रमसिंह पिता लालसिंह सौधिया तथा बंटी उर्फ़ रविन्द्रसिंह पिता लालसिंह सौधिया, निवासी ग्राम खेरमालिया शामिल हैं, जो थाना जावद के अपराध क्रमांक 342/2016 एवं एसटी क्रमांक 27/2017 में स्थाई वारंटी थे। इसके साथ ही विक्रमसिंह को थाना बघाना के अपराध क्रमांक 325/2025 एवं 326/2025, विभिन्न धाराओं के तहत भी वांछित पाया गया। पुलिस टीम—निरीक्षक नीलेश अवस्थी, उपनिरीक्षक रामकिशन सिंगावत, प्रधान आरक्षक दिलीप जाट, आरक्षक ओमप्रकाश पारगी, आरक्षक राहुल डाबी, आरक्षक पंकज पाटीदार तथा महिला आरक्षक पूजा मालवीय—ने संयुक्त रूप से सराहनीय भूमिका निभाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
नीमच टुडे न्यूज़। स्थानीय गांव में विगत दिनों 23 अक्टूबर 2025 को दिनदहाड़े साढ़े ग्यारह बजे के दरमियान मकान का ताला चटकाकर घर में रखी गोदरेज की अलमारी में से डेढ़ से दो किलो चांदी के आभूषणों और 40 हजार रुपए नगदी ले उड़े अज्ञात शातिर बदमाश। चोरी की वारदात के 29 दिन बाद भी पुलिस अज्ञात बदमाशों का सुराग तक नहीं लगा पाई। चीताखेड़ा माली मौहल्ले के पास स्थित कृषक कमलेश पिता जसराज माली के मकान पर बाहर दरवाजे का लगा ताला चटकाकर भरी दोपहरी साढ़े ग्यारह बजे के दरमियान अज्ञात बदमाश घर में रखी गोदरेज की अलमारी व अन्य तोले तोड़कर डेढ़ से दो किलो चांदी के आभूषणों व 40 हजार रुपए नगदी को लेकर भाग गये थे। पीड़ित कृषक कमलेश माली ने चोरी होने की घटना की सुचना जीरन पुलिस को दी गई थी। लेकिन घटना के 29 दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस चोरों की तलाश नहीं कर पाई। पुलिस के हाथ चोरों से खाली है। पुलिस सहायता केंद्र चीताखेड़ा चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह सिसौदिया से जानकारी ली तो बताया कि हम बदमाशों की तलाश कर रहे हैं।
भगत मांगरिया की रिपोर्ट
November 22, 2025नीमच टुडे न्यूज़ | जिले की नयागांव पुलिस चौकी ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर चल रहे राज्यव्यापी विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया तथा एसडीओपी जावद रोहित राठौर के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी जावद निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा व चौकी प्रभारी मंगलसिंह राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नीमच–निम्बाहेड़ा फोरलेन हाइवे पर नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध मारूति सुजुकी स्विफ्ट कार (आरजे 27 सीडी 6966) को रोककर तलाशी ली।गाड़ी चालक रमेश मेघवाल, निवासी लोहावट (राजस्थान), पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। कार की तलाशी में 30 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा बरामद किया गया। आरोपी रमेश को मौके पर ही गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस टीम नयागांव की तत्परता और सराहनीय भूमिका से यह बड़ी कार्रवाई संभव हो सकी।
November 21, 2025नीमच टुडे न्यूज़ । धोखाधड़ी के एक गंभीर प्रकरण में विगत तीन वर्षों से फरार आरोपी को थाना रामपुरा पुलिस ने अहमदाबाद (गुजरात) से गिरफ्तार कर बड़ी सफलता अर्जित की है। यह कार्रवाई माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश एवं पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश के निर्देशों के पालन में की गई, जिनके तहत जिले के पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपराधियों की धरपकड़ और अपराध नियंत्रण के स्पष्ट निर्देश दिए गए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया एवं SDOP मनासा शाबेरा अंसारी के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सागरिया के नेतृत्व में गठित टीम ने फरियादी प्रकाशचंद घोटा (ग्रीन मर्चेंट कमीशन, रामपुरा) के साथ हुई धोखाधड़ी के मामले में बड़ी कार्रवाई की। फरियादी के साथ अहमदाबाद की धनलक्ष्मी केनवास नामक फर्म द्वारा मोबाइल के माध्यम से 254.20 क्विंटल गेहूँ (दर 2405 रु/क्विंटल) कुल 6,11,351 रुपये की धोखाधड़ी की गई थी। इस प्रकरण में दर्ज अपराध क्रमांक 180/22 धारा 420 भादवि के आरोपी चेतन पिता कन्हैयालाल दामवानी, निवासी अहमदाबाद, को गुजरात क्राइम ब्रांच और नीमच साइबर सेल की मदद से गिरफ्तार किया गया। सराहनीय योगदान: निरीक्षक विजय सागरिया, सउनि हरिसिंह सिसोदिया, प्र.आर. देवेश मालवीय, आर. विजय बारीवाल, आर. रघुवीर सिंह, आर. मुकेश मछार, साइबर सेल के प्र.आर. प्रदीप शिंदे, आर. लखन प्रताप सिंह तथा क्राइम ब्रांच अहमदाबाद की टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
November 18, 2025
नीमच टुडे न्यूज़ | शहर की विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस कोर्ट ने डोडाचूरा की अवैध तस्करी के मामले में आरोपी गोपाल मीणा (25 वर्ष, निवासी हैदरवास, जिला मंदसौर) को दोषी करार देते हुए 10 वर्ष का सश्रम कारावास और 1 लाख रुपए के अर्थदंड की सजा सुनाई है। यह फैसला मंगलवार शाम विशेष न्यायाधीश जितेन्द्रकुमार बाजोलिया ने सुनाया।
जिला लोक अभियोजक चंचल बाहेती और कार्यालय के मीडिया प्रभारी एडवोकेट अली असगर ने बताया कि यह मामला 13 जून 2019 का है। उस दिन उपनिरीक्षक नागेश यादव को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी गोपाल मीणा अपनी सफेद महिंद्रा पिकअप (एमपी 14 जीसी 0421) में डोडाचूरा छिपाकर नारायणगढ़ से राजस्थान ले जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने हर्कियाखाल फंटा फोरलेन पर नाकाबंदी की और वाहन को रोका।
तलाशी में लहसुन के 65 कट्टों के नीचे छिपे 7 प्लास्टिक कट्टों में भारी मात्रा में अवैध डोडाचूरा बरामद हुआ। मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई। संपूर्ण विवेचना के बाद गोपाल मीणा और फरार आरोपी कंवरलाल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15, 25 एवं 29 के तहत अपराध सिद्ध पाया गया। शासन पक्ष की प्रभावी पैरवी के बाद न्यायालय ने यह कठोर सजा सुनाई।
November 05, 2025नीमच टुडे न्यूज |
नीमच जिले के बघाना थाना क्षेत्र के गाँव बावनवड़ी के स्थानीय सरपंच विक्रम सिंह की खुली गुंडागर्दी ने क्षेत्र के उद्योग जगत में सनसनी फैला दी है। इस मामले में एक चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है कि सरपंच विक्रम सिंह नयागांव चौकी का NDPS एक्ट का फरार आरोपी भी है। जिले के बड़े उद्यमी अनिल नाहटा ने सरपंच विक्रम सिंह पर संगीन आरोप लगाते हुए बघाना थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। नाहटा के अनुसार, हफ्ता वसूली (रंगदारी) के नापाक इरादे से सरपंच विक्रम सिंह ने बुधवार को अपने गुंडों के साथ उनकी फैक्ट्री 'ओसवाल इथेनॉल' में घुसकर भीषण तोड़फोड़, लूटपाट और जानलेवा हमला किया।

जानलेवा हमला और फैक्ट्री में उत्पात
घटना की गंभीरता तब और बढ़ गई जब गुंडों ने उद्यमी अनिल नाहटा के बेटे पर भी जानलेवा हमला किया। गनीमत रही कि बेटे ने किसी तरह अपनी जान बचाई।

शराब के नशे में थे गुंडे
उद्यमी अनिल नाहटा ने पुलिस को बताया कि शराब के नशे में धुत होकर सरपंच विक्रम सिंह ने पाँच से सात गुंडों को उनकी फैक्ट्री पर भेजा। इन उपद्रवियों ने फैक्ट्री में घुसकर जमकर उत्पात मचाया और तोड़फोड़ की।
रंगदारी- हफ्ता वसूली के आरोप

उद्यमी अनिल नाहटा ने सरपंच विक्रम सिंह पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा है कि उसका एकमात्र मकसद क्षेत्र में 'हफ्ता वसूली' की रंगदारी चलाना है, जिससे कोई भी उद्योगपति शांति से काम न कर सके। नाहटा ने साफ कहा कि सरपंच अपनी खुली गुंडागर्दी के दम पर पूरे क्षेत्र में आतंक फैलाना चाहता है।
October 16, 2025