नीमच टुडे न्यूज़ | शहर में मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नीमच सिटी थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी निरीक्षक विकास पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 96 किलो डोडाचूरा जब्त किया है। यह कार्रवाई मंगलवार रात बोरखेड़ी पानेरी और टोल टैक्स के बीच की गई।पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मादक पदार्थ की तस्करी एक सफेद ईको कार (MP 09/WM 2067) से की जा रही है। सूचना के आधार पर इलाके में नाकाबंदी की गई। रात करीब 9:20 बजे संदिग्ध वाहन मौके पर पहुंचा लेकिन पुलिस को देखकर चालक ने गाड़ी मोड़ ली और भागने लगा।पुलिस ने पीछा किया, लेकिन पिपल्या नाथावत और झालरी के बीच एक पुलिया से पहले चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला। वाहन की तलाशी में एक साड़ी के कट्टे और डिक्की में दो काले प्लास्टिक के बैग मिले, जिनमें डोडाचूरा भरा हुआ था।पुलिस ने वाहन और 96 किलो मादक पदार्थ जब्त कर लिया है। एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी चालक की तलाश जारी है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि मादक पदार्थ कहां से लाया गया और कहां पहुंचाया जाना था।
नीमच टुडे न्यूज़ | नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में मनासा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। ग्राम हाड़ी पिपल्या स्थित बाछड़ा डेरों के पास एक नाले में छिपाकर रखे गए करीब 3000 लीटर अवैध लहान को पुलिस ने बरामद कर मौके पर ही नष्ट कर दिया।यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अंकित जयसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया एवं एसडीओपी मनासा शाबेरा अंसारी के मार्गदर्शन में की गई। अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी निरीक्षक शिव रघुवंशी द्वारा किया गया।पुलिस टीम ने 14 सितंबर को ग्राम हाड़ी पिपल्या बाछड़ा डेरों में दबिश दी। दबिश के दौरान जंगल और नाले में अलग-अलग स्थानों पर बड़ी मात्रा में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने के लिए संग्रहित लहान मिला। स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मौके पर ही पंचानामा तैयार कर लहान नष्ट किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही की वीडियोग्राफी भी की गई है।पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1), 34(1)(एफ) के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।इस सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी शिव रघुवंशी सहित मनासा पुलिस टीम की भूमिका उल्लेखनीय रही है। पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।
September 15, 2025नीमच टुडे न्यूज़ |आज रात्रि के समय जीरन थाना क्षेत्र के ग्राम ग्वाल तालाब में ग्रामीणों की सतर्कता के चलते चोरी की एक बड़ी वारदात टल गई। ग्रामीणों ने रात्रि में चोरी की नीयत से आए दो चोरों में से एक को रंगे हाथों पकड़ लिया, जबकि दूसरा चोर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।घटना की जानकारी के अनुसार, देर रात जब गांव में कुछ लोगों को संदिग्ध गतिविधि नजर आई तो उन्होंने सतर्कता दिखाते हुए अन्य ग्रामीणों को सूचित किया। सामूहिक प्रयास से ग्रामीणों ने एक चोर को पकड़ लिया और उसकी पिटाई करने की बजाय समझदारी दिखाते हुए तुरंत जीरन थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गए चोर को हिरासत में ले लिया।वहीं दूसरा चोर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। गांव में इस प्रकार की घटनाओं के कारण लोगों में डर का माहौल है, लेकिन ग्रामीणों की सूझबूझ और एकता से एक बड़ी वारदात होने से पहले ही टल गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फरार चोर की तलाश जारी है।
नीमच टुडे न्यूज़ | बघाना कृषि उपज मंडी परिसर से चोरी गए 2 लाख रुपये की नगदी को बघाना पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर जप्त कर लिया। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देश पर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक किरण चौहान के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नीलेश अवस्थी के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन कर त्वरित कार्रवाई की गई। फरियादी मिठ्ठुलाल जैन की स्कूटी की डिक्की से दिनांक 11.09.2025 को नगदी चोरी होने की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया था। तकनीकी विश्लेषण व मुखबिर सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में बालाजी मंदिर क्षेत्र से आरोपी भाग निकले, लेकिन हड़बड़ी में छोड़े गए थैले से 2 लाख रुपये नगद व फर्म का बैंक स्टेटमेंट बरामद हुआ। फरार आरोपी विकास, प्रशांत (दोनों) जिला राजगढ़ के निवासी हैं, जो आदतन अपराधी हैं; गिरफ्तारी हेतु टीम रवाना की गई है। इस कार्यवाही में निरीक्षक नीलेश अवस्थी सहित पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।
September 14, 2025नीमच टुडे न्यूज़ | शहर के बघाना थाना क्षेत्र में हुई 2 लाख रुपये की नकदी चोरी की वारदात का पुलिस ने महज 24 घंटे में खुलासा कर दिया। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसोदिया व नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री किरण चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नीलेश अवस्थी के नेतृत्व में टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई की गई।11 सितम्बर को फरियादी मिठ्ठुलाल जैन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि कृषि उपज मंडी परिसर में स्कूटी की डिक्की से अज्ञात बदमाश 2 लाख रुपये चोरी कर ले गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने CCTV व तकनीकी विश्लेषण के आधार पर तलाशी शुरू की। मुखबिर सूचना पर बिसलवास रोड स्थित बालाजी मंदिर क्षेत्र में घेराबंदी की गई, जहां तीन संदिग्ध पुलिस को देखकर भाग निकले, लेकिन हड़बड़ी में घटनास्थल पर एक थैला छोड़ गए जिसमें 2 लाख रुपये नकद व बैंक स्टेटमेंट मिला।आरोपी विकास, प्रशांत व प्रशांत (तीनों जिला राजगढ़ निवासी) फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी हेतु टीमें रवाना की गई हैं।पुलिस टीम का सराहनीय कार्य-निरी. नीलेश अवस्थी सहित 12 जवानों ने अहम भूमिका निभाई।
नीमच टुडे न्यूज़ | वक्फ बोर्ड कमेटी के उपाध्यक्ष को ब्लैकमेल करने और हाईकोर्ट में फर्जी शपथपत्र देकर गलत याचिका दायर करने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है। नर्मदापुरम और सोहागपुर से तीन आरोपियों—सलीम खान, अय्यूब अहमद खान और अमजद हुसैन—को गिरफ्तार कर उज्जैन पुलिस ने शनिवार शाम 7 बजे थाने लाकर मामले में केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार यह गिरोह प्रदेशभर में वक्फ कमेटियों को धमकाकर मोटी रकम वसूलता था। वे कूटरचित दस्तावेज बनाकर वक्फ संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने, दुकानों के अवैध आवंटन में दबाव बनाने और झूठी शिकायतें दर्ज कराने जैसे गैरकानूनी काम करते थे। 11 सितंबर को वक्फ बोर्ड मस्जिद व मजार मदारगेट कमेटी के उपाध्यक्ष हारुन नागौरी ने आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपियों ने पहले पुलिस में झूठी शिकायत कराई थी, जिसे जांच में निराधार पाया गया और 15 जून को नस्तीबद्ध कर दिया गया था।
बावजूद इसके, 8 जुलाई को आरोपियों ने इंदौर हाईकोर्ट की खंडपीठ में झूठा शपथपत्र देकर रिट याचिका दायर की थी, जिसमें पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया गया था। थाना प्रभारी राजकुमार मालवीय ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ दो दिन पहले मामला दर्ज हुआ था। गिरफ्तारी के बाद उनकी जांच जारी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
September 14, 2025नीमच टुडे न्यूज़ । मुख्यमंत्री एवं पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना जीरन पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हर्कियाखाल फंटा फोरलेन हाईवे पर वाहन चेकिंग के दौरान 22 प्लास्टिक की बोरियों में भरा 550 किलोग्राम डोडाचूरा जब्त किया है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 13.50 लाख रुपये बताई जा रही है।इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से बिना नंबर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल तथा पिकअप वाहन (क्रमांक MP-09 KD-6519) को भी जब्त किया है।
मौके से तीन आरोपियों — विकास भील (18), दिलीप सौधिया (28) एवं अजय सिंह (18) को गिरफ्तार किया गया।प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि जब्त किया गया डोडाचूरा भोपाल सिंह सौधिया, निवासी काचरिया कदमाला, थाना नारायणगढ़, जिला मंदसौर, से लाया गया था। इस आधार पर कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने 12 सितंबर को मुख्य सप्लायर भोपाल सिंह को भी गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया। वर्तमान में उससे जब्तशुदा मादक पदार्थ से संबंधित पूछताछ जारी है।
September 14, 2025नीमच टुडे न्यूज़ | थाना प्रभारी बघाना नीलेश अवस्थी के नेतृत्व में थाना बघाना पुलिस द्वारा मुखबीर सूचना व तकनीकी विश्लेषण के आधार पर कब्रिस्तान के पास स्कीम नं 8 बघाना पर अलग अलग ग्रुप में हारजीत का दांव लगाकर ताशपती व घोडीदाना से जुआँ खेलकर अवैध रूपयों पैसो का लाभ कमाते 25 जुआरी पकड़े हैं। इनमें वसीम खान साजीद खान मो सईद पठान साहिद कुरैशी मो सादिक मुगल सभी निवासी बघाना। मो. हुसैन मो आजाद मो शाबीर ईस्तियाक हुसैन ईमरान हुसैन सभी निवासी नीमच कैंट। पवन ग्वाला . निक्की यादव विष्णु प्रजापति नीरज ग्वाला जाकीर रंगरेज सभी निवासी निवासी नीमचकेंट नदीम मुसलमान ईमरान मुसलमान शकील अब्दुल वहीद आरीफ उर्फ कालु सभी निवासी बघाना शैलेन्द्र शाहरूख पठान . साबीर पठान वसीम अकरम और ईमरान पठान निवासी बघाना को गिरफ्तार कर 35000 जब्त किए गए हैं।
August 31, 2025